Sunday 2 June 2013

मनरेगा में लापरवाही पर पांच प्रधानों को नोटिस

गाजीपुर। मनरेगा योजना में लापरवाही को लेकर पीडी संतोष कुमार ने ऐसी पांच ग्राम पंचायतों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है जिन्होंने बीते दो वर्षों से मनरेगा योजना का एक भी पैसा नहीं खर्च किया है। इसके साथ ही इन ग्राम पंचायतों के सचिवों को भी कारण बताओ नोटिस थमाई गई है। 
जिलाधिकारी चंद्रपाल सिंह सीडीओ एवं परियोजना निदेशक को मनरेगा पर कड़े निर्देश दिए हैं। डीएम के निर्देश पर परियोजना निदेशक संतोष कुमार ने मनरेगा का धन नहीं खर्च करने वाली ग्राम पंचातयों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान भांवरकोल विकास खंड की तीन ग्राम पंचायताें में मनरेगा योजना का कोई काम बीते दो वर्षों में नहीं हुआ है। इस ब्लाक की कठार ग्राम पंचायत में 2 लाख, मलिकपुरा में तीन लाख और रेवसड़ा में तीन लाख 83 हजार रुपये डंप है। इन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। इनसे कहा गया है कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो डीएम के निर्देश पर ग्राम प्रधान का अधिकार भी सीज कर दिया जाएगा। इसके साथ ही सचिव एवं रोजगार सेवक के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। इसी तरह कासिमाबाद ब्लाक की सोनबरसा ग्राम पंचायत में दो लाख और शक्करपुर कला ग्राम में डेढ़ लाख रुपये डंप पड़े हुए हैं। इन ग्राम पंचायतों के प्रधानों के खिलाफ भी नोटिस भेजी गई है। पीडी संतोष कुमार ने बताया कि मनरेगा का धन नहीं खर्च करने वाले पांच ग्राम प्रधानों को नोटिस भेजी गई है। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो संबंधित ग्राम प्रधान का खाता भी डीएम के निर्देश पर सीज कराया जाएगा। मनरेगा योजना में लापरवाही करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

0 comments:

Post a Comment